बिहार : समस्तीपुर जिला समाहरणालय गेट पर कई मांगो को लेकर संगठित पार्टी सह भारतीय कॉमनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शन किया गया। इनकी संख्या सैकड़ो में थी। इनकी कुछ खास मांगे हैं , कि सभी गरीब परिवार को पांच डिसमिल जमीन घर बनाने के लिये एवं सभी साठ वर्ष से ऊपर वाले को पेंसन मिलना चाहिये। और इत्यादि मांगो को लेकर प्रदर्शन किया गया। जिसको लेकर घंटों यातायात बाधित रहा। वहीँ कुछ देर के बाद में सदर एस डी ओ अशोक कुमार मंडल के समझाने पर रोड जाम को खाली कराया गया, और उनके मांग को सुनकर आगे बात को बढ़ाने का अस्वाशन दिया।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार
अपने कई मांगों को लेकर संगठित पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन
