बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के आलमपुर गजरौला मे नेशनल हाईवे पर बुधवार को सड़क हादसे में कार सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों कार से रामपुर से लखनऊ की तरफ जा रहे थे। अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर रांग साइड चली गई और अज्ञात वाहन की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार से शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लेकिन घटना के बाद शादी की खुशिया मातम मे बदल गई। पुलिस के अनुसार रामपुर के टांडा सैदनगर के रहने वाले जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र चौधरी का 30 वर्षीय बेटा हिमांशु अपनी शादी का कार्ड बांटने कार से लखनऊ की तरफ जा रहा था। साथ मे पड़ोस का रहने वाला दोस्त 25 वर्षीय शिवम भी था। रास्ते मे आलमपुर गजरौला मे हाईवे पर अचानक कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़ गई। इससे पहले कि दोनों संभल पाते विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन की कार से जबर्दस्त टक्कर हो गई। अंदेशा है कि कार दो वाहनों के बीच फंस गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुलडोजर की मदद से कार की छत काटकर शवों को बाहर निकाला। शवों की शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कार की टक्कर किस वाहन से हुई। इसका पता नही चल सका है। घटना मे जान गवाने वाले 26 साल के हिमांशु की शादी 27 नवंबर को होनी थी। कार से शादी का कार्ड भी मिला है। उधर जानकारी मिलने के बाद परिजन बरेली पहुंच गए। परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गई।।
बरेली से कपिल यादव