मध्यप्रदेश,विदिशा -मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना गुलाबगंज की श्रीमती मिष्ठी पति सुनील कुशवाह के यहां 31 जनवरी 2018 को जन्मी बच्ची परिवार के लिए इतनी खुशियां लेकर आएंगी, कि कल्पना नही की थी। जहां पिता स्वरोजगारी हुआ वही बच्ची को मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ दिलाया गया है।
हितग्राही श्रीमती मिष्ठी कुशवाह की प्रथम पुत्री को मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना का ई प्रमाण पत्र मिलने पर उन्हें बताया गया कि जब बच्ची 21 साल की हो जाएगी तो एक लाख 18 हजार रूपए की राशि मिलेगी वही स्कूल जाने पर कक्षा छटवीं में दाखिला लेने पर दो हजार, आठवीं में चार हजार, 11वीं में छह हजार और बारहवीं में दाखिला लेने पर प्रत्येक माह सौ रूपए की छात्रवृत्ति प्रदाय की जाएगी। इसके अलावा पढ़ने लिखने के लिए निःशुल्क, डेªस, पाठ्यपुस्तके और मध्यान्ह भोजन शैक्षणिक संस्था में मिलेगा। उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए शासन द्वारा फीस भरी जाएगी से अवगत होेने पर श्रीमती मिष्ठी कुशवाह ने कहा कि मैं अपनी बच्ची को खूब पढ़ाऊंगी। मैं तो ज्यादा नही पढ़ पाई पर मेरी बच्ची को मैं पढ़ने लिखने में पीछे नही रहने दूंगी। शासन ने जहां बच्चियों के लिए इतनी योजनाएं, कार्यक्रम चलाए जा रहे है का पता चला है मै चाहती हूं कि गांव ही हर बच्ची इन योजनाओ का लाभ लेकर परिवार और गांव का नाम रोशन करेगी
राजेश परमार,आगर मालवा