बरेली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट ने विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को डीआईओएस कार्यालय में मौन अनशन किया। शिक्षकों ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने कोरोना से मृत शिक्षकों के परिजनों को 50 लाख रुपये अनुदान, पुरानी पेंशन योजना की बहाली, वित्तविहीन शिक्षकों को कोरोना राहत राशि, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, मेडिकल सुविधा आदि मांगों को उठाया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डा. सुरेश रस्तोगी, मंडलीय मंत्री महेश चंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष संजय सिंह, मंत्री प्रदीप पटेल, जितेंद्र वार्ष्णेय, डा. आलोक सेठ, अजय गुप्ता, श्याम शर्मा, राकेश बाबू, आबिद हुसैन, प्रवल तिवारी, अजय प्रसाद, सुशील कुमार, चन्द्र प्रकाश, बृजेश कुमार,, राहुल गुप्ता, प्रेमशंकर, डा.सत्यवीर, डॉ ललित, प्रीतिभा शर्मा, मोनिका देव, प्रियंका शुक्ला, सोदान सिंह साक्य आदि सैकड़ो की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव