अपनी मांगों को ले सोनपुर मंडल के सभी स्टेशन मास्टरों ने किया भूखे रहकर कार्य

बिहार: (सारण)छपरा , ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यकारणी के आहवान पर सोनपुर मंडल के सभी स्टेशन मास्टर्स अपने केन्द्रीय एवं मंडलीय मांगो के समर्थन में शनिवार से भूख हड़ताल किया तथा अपने विभिन्न मांगों को लेकर चौबीस घंटे भूखे रहकर कार्य किया।इस सम्बंध में सोनपुर मंडल सचिव कुमार विजय ने बताया कि मुख्य मांगो में सातवे वेतन आयोग में स्टेशन मास्टर्स का आरम्भिक ग्रेट पे 4200 करने के बाद तीसरा वितीय उन्नय एमएसीपी के तहत 5400करने के अलावे सेफ्टी एलावेंस,सेंट्रलाइज्ड रेल आवास शहर में एव स्टेशनों पर, बाहरी कर्मियों के लिए विश्राम गृह की व्यवस्था करना,सभी स्टेशनों पर एस एम कार्यालय से जुड़े टायलेट बाथरूम की व्यवस्था करना,रेलवे से बारह घँटे का रोस्टर स्टेशन मास्टरों का समाप्त करने तथा अन्य सभी मांगे मुख्यरूप पर अमल हो।इस उपवास कार्यक्रम के अवसर पर सोनपुर मंडल के क्रमशः सभी स्टेशन मास्टरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमे मंडल अध्यक्ष प्रभात रंजन, उपाध्यक्ष राजीव कुमार, मंडल सचिव कुमार विजय, कोषाध्यक्ष राणा रत्नेश कुमार,पवन तिवारी,शमीम अख्तर अंसारी,अमित कुमार सिंह,विजेंदर सिंह, सत्येंद्र प्रताप सिंह, चतुर्भुज प्रसाद,अरविंद कुमार सिंह सहित मंडल के सभी स्टेशन मास्टरों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा रेल प्रशासन का पूर्णरूप से विरोध कर कार्यक्रम को सफल बताया।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *