अपनी जानो को कुर्बान कर देश की आन बान शान बचाई शहीदों ने : डॉ. आरके पटेल

भदोही। महात्मा गांधी की 150 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 30 जनवरी 2018 से 2 अक्टूबर 2019 तक प्रदेश भ्रमण पर निकले शहीद सम्मान यात्रा का भदोही पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया। रविवार को यात्रा इन्दिरा मील स्थित वरिष्ठ सपा नेता डॉ.आरके पटेल के आवास पर पहुंचा जहां श्री पटेल ने यात्रा प्रमुख गांधीवादी चिंतक डा.योगेन्द्र यादव को फूल माला पहना कर स्वागत किया। इस मौके पर डॉ.पटेल ने कहा देश के लिए शहीद होने वालो का सम्मान व उनके आदर्शो को जीवन में आत्मसात करने की जरुरत है। कहा अपनी जानो की परवाह न कर देश की आन बान और शान के लिए कुर्बान हो गए ऐसे महान शहीदों को याद कर हम खेराजे अक़ीदत पेश करते है। श्री पटेल ने कहा कि देश के लिए मर मिटने वाले शहीद ऐसे भी है जो इतिहास के पन्नों पर नहीं है हमें चाहिए कि ऐसे शहीदों के प्रति लोगो को जागरूक कर उनके बलिदानो और वीरता के बारे में बताया जाय। वहीं उन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए पौधरोपण का होना जरुरी बताया। कहा शरीर को स्वस्थ और निरोग तथा आक्सीजन हेतु पौधरोपण मानव जीवन के लिए जीवनदायनी होती है। वहीं यात्रा प्रमुख योगेन्द्र यादव ने कहा कि शहीद के सम्मान व पर्यावरण संरक्षण के लिए यात्रा निकाली गई है।वाराणसी से यात्रा का शुभारम्भ हुआ है। 13 जिला भ्रमण कर 14 वें जिला के रुप में यात्रा भदोही पहुंची है। यात्रा विभिन्न जिला भ्रमण कर लखनऊ पहुंचेगा। स्वागत करने वालो में समाजवादी पार्टी छात्र सभा ज़िला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव डॉ.विनोद शर्मा डॉ. शारदा प्रसाद पटेल चन्दन यादव सुनील यादव पारस यादव दारा यादव हरगेन यादव तेजबहादुर यादव रविन्द्र कुमार मौर्य अमलेश मौर्य आदि प्रमुख रूप से रहे।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *