रुड़की – अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज रूड़की देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मदरहुड विश्वविद्यालय में “जगत जननी सम्मान से विश्व कल्याण की ओर” विषय पर संगोष्ठी एवं विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों/अधिकारियों को ‘स्मृति चिन्ह‘ एवं पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।विश्वविद्यालय के सीवी रमन कान्फ्रेन्स हाॅल में आयोजित संगैष्ठी एवं सम्मान समारोह का उद्घाटन प्रति कुलाधिपति डा0 राजीव त्यागी, कुलपति डा. प्रो. नरेन्द्र शर्मा एवं महिला शिक्षकों/अधिकारियों ने रानी लक्ष्मीबाई एवं सावित्रीबाई फुले (प्रथम महिला शिक्षक भारत) की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया।अपने सम्बोधन में कुलपति डा0 नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि आजादी के बाद हम महिलाओं के विकास एवं उत्थान की बात करते थे, लेकिन आज देश में महिलाओं के नेतृत्व में विकास की बात हो रही है। पूरे विश्व की इस आबादी को प्यार, स्नेह, सहयोग से भी बढ़कर सम्मान एवं प्रत्येक क्षेत्र में भागीदारी/हिस्सेदारी देकर वो सम्मान दिया जाना चाहिये, जिसकी वो वास्तविक रूप से हकदार हैं। प्रति-कुलाधिपति डा0 राजीव त्यागी ने कहा कि महिलाओं को कमतर आँकने एवंपुरूष प्रधान मानसिकता वाले लोगों को आज चन्दªा कोचर, कल्पना चावला, इन्दिरा नूई, साईना नेहवाल, फौगाट बहनें, जैसी देश की हजारों बेटियाँ प्रत्येक क्षेत्र में प्रभावी तरीके से आईना दिखाने का काम कर रहीहैं। विश्व की तमाम बड़ी सँस्थाओं में 55ः से अधिक शीर्ष पदों पर महिलओं की उपस्थिति उनकी बढ़ती ताकत के साथ-साथ “विश्व कल्याण एवं विकास” के नारे को आत्मसात करने का काम कर रही है। भारत सरकार भी “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सुकन्या योजना, मेरी बेटी-मेरा सम्मान” समेत एक दर्जन से अधिक महिला कल्याणएवं विकास की योजनाओं द्वारा “महिला सशक्तिकरण” पर तेजी से काम कर रही हैं।संगोष्ठी के बाद आयोजित महिला सम्मान समारोह में विश्वविद्यालय के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला अधिकारियों डा0 दीप्ति शास्त्री एवं जोनी देवी को स्मृति चिन्ह/सम्मान पदक एवं नकद पारितोषिक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डा0 सन्तोष कुमार, डा0 अनुपम गुप्ता, अंकित शर्मा, डा0 अलका रानी, डा0 पूजा सिंह, आरती, गरिमा शर्मा,हर्ष शर्मा, वैशाली धीमान, प्रियंका भारद्वाज, हिमांशु पाल, मुदिता मिश्रा, सारिका सैनी, डाॅ० राखी नन्दा, गार्गी शर्मा,सपना, रैनू, मीनू, मोनिका शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य फार्मेसी डा0 सन्तोष वर्मा ने किया।
रूड़की – रिपोर्ट फिरोज खान