Breaking News

अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र के लिए धनगर समाज ने सांसद से जारी कराने की मांग

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार को धनगर पान बघेल सेवा समिति व अखिल भारतीय धनगर महासभा के पदाधिकारीयों ने सांसद छत्रपाल सिंह से मिलकर धनगर समाज के लोगो को शासनादेश के अनुसार अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र जारी कराने का आग्रह किया। पूर्व प्रधान कृष्णपाल सिंह व बालेदीन पाल ने बताया कि 24 जनवरी 2019 को शासनादेश जारी किया गया है कि धनगरों को एससी जाति प्रमाणपत्र जारी किए जाएं लेकिन तहसीलो मे प्रमाण पत्र नही बन रहे है। उनकी जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा मिला हुआ है। प्रमाण पत्र जारी नही होने के कारण धनगर समाज के लोगो को अनुसूचित जाति योजनाओं का लाभ नही मिल रहा है। शासनादेश के बाबजूद जिले के लेखपाल हठधर्मिता दिखाते हुए प्रमाण पत्र नही बना रहे है। उन्होंने मांग की कि उनके प्रमाण पत्र जारी कराए जाएं। सांसद ने इस समस्या को समाधान कराने का भरोसा दिया है। इस दौरान नंदलाल धनगर, बालेदीन पाल, वीरपाल धनगर, कृष्णपाल सिंह, चंद्रपाल बघेल, पप्पू पाल, ओमपाल सिंह, धर्मेंद्र पाल, सोमपाल धनगर आदि लोग उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *