बरेली- आज आनंद विहार स्थित टाइगर हेल्थ क्लब नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान समारोह किया गया, जिसमें शरद तिवारी बने बरेली मंडल अध्यक्ष एवं मोहम्मद कमर बरेली जिला जनरल सेक्रेटरी) इंडो बॉडीबिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन यूपी के तत्वधान में आज दिनांक 2 अप्रैल रविवार प्रातः 11:00 नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का गठन एवं सम्मान समारोह टाइगर हेल्प क्लब आनंद विहार कॉलोनी नियर सीएनजी पैट्रोल पंप बरेली पर आयोजित किया गया
आईबीएफए के प्रदेश अध्यक्ष नदीम खान ने बताया कि आज प्रदेश से बरेली मंडल एवं बरेली जिला से पदाधिकारियों को उनकी नई पद की जिम्मेदारी दी गई जिसके तहत अनुराग शर्मा को प्रदेश मीडिया प्रभारी , बरेली मंडल अध्यक्ष शरद तिवारी ,आमिर कुरेशी उपाध्यक्ष ,आलम सिद्दीकी जनरल सेक्रेट्री, शेखर लाल गुप्ता सचिव एवं कोषाध्यक्ष फौजी चरन सिंह जी को बनाया गया।
बरेली जिले से मोहम्मद कमर जनरल सेक्रेटरी, रोहित तिवारी चेयरमैन, अनमोल सक्सेना सचिव एवं तौफीक अहमद को कोषाध्यक्ष की पद की जिम्मेदारी दी गई।
श्री अनुराग शर्मा जी को को प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं रोहन भारद्वाज जी को प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेट्री पद पर नियुक्ति की गई एवं मुस्ताक अली, दानिश रजा, कमर कुरैशी, फहीमुद्दीन को बरेली जिला ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त किया गया ।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को तहसील बहेड़ी अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ जी द्वारा संस्था प्रमाण पत्र, माला पहना कर सम्मानित किया गया ।
– बरेली से तकी रज़ा