पिंडरा/वाराणसी-तहसील पिंडरा में बुधवार को पिंडरा विस् क्षेत्र के 355 बूथों पर तैनात बीएलओ (बूथ लेबल अधिकारी) को दो सत्रों में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान अनुपस्थित 49 बीएलओ के एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया।
तहसील सभागार में बुधवार को आयोजित एक दिवसीय बीएलओ के प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / एसडीएम पिंडरा डॉ एन एन यादव ने कहाकि इस बार संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान क्रॉस चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। मतदाता सूची में ब्याप्त हर तरह की त्रुटि को दूर करने के साथ नए मतदाताओं को जोड़ना होगा।इसमें लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के खिलाफ कार्यवाही होगी। वही प्रशिक्षण के दौरान जनसख्या अनुपात के तहत मतदाता, लिंगानुपात, नए मतदाता को जोड़ने समेत अनेक विदुओ पर प्रशिक्षित किया गया। साथ ही डोर टू डोर अभियान चलाकर जोड़ने व संशोधन करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान प्रशिक्षण में अनुपस्थित 49 बीएलओ के एक दिन के बेतन काटने के निर्देश जारी किए गए।
प्रशिक्षण में सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आलोक रंजन सिंह व अशोक कुमार सिंह के अलावा अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल