आंवला, बरेली। जनपद की आंवला तहसील क्षेत्र के गांव अनिरुद्धपुर की वृहद गोशाला मे गोवंशों मौत पर सचिव शिप्रा सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। इस प्रकरण मे प्रधान सहित दो पर मुकदमा के साथ-साथ पशु चिकित्साधिकारी के निलंबन और सीवीओ के ट्रांसफर की संस्तुति पहले ही की जा चुकी है। अनिरुद्धपुर गोशाला में गोवंशों की मौत से हड़कंप मच गया था। जांच मे पाया गया कि गौशाला मे पशुओं के लिए चारा, चोकर, भूसा आदि की कमी थी। परिसर मे गंदगी मिली थी। इस पर सचिव शिप्रा सिंह से स्पष्टीकरण तलब किया गया था। जवाब संतोषजनक न मिलने पर डीडीओ ने निलंबन की कार्रवाई की है। इस मामले में बीडीओ सुनील वर्मा और गोशाला के नोडल ऑफिसर डीडी मंडी डॉ विश्वेंद्र कुमार को भी शो कॉज दिए गए है। अभी इन लोगों ने अपना उत्तर नही दिया है। माना जा रहा है कि उनके ऊपर भी कार्रवाई की तैयारी है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मनमोहन पांडेय के ट्रांसफर और पशु चिकित्साधिकारी डॉ. संजय वर्मा के निलंबन को शासन मे पत्र भेजा जा चुका है। डीडीओ दिनेश यादव ने बताया कि सचिव शिप्रा सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था, जो संतोषजनक नहीं मिला। इस पर सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव
