गाजीपुर – एआरटीओ ऑफिस के वरिष्ठ लिपिक गौरी शंकर सिंह अनियंत्रित स्कार्पियो के धक्के से गंभीर रुप से घायल हो गये। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। सोमवार को महाराजगंज हेतीमपुर स्थित एआरटीओ कार्यालय के सामने सड़क पार करते समय अनियंत्रित स्कार्पियो ने वरिष्ठ लिपिक गौरी शंकर सिंह व एक और साथी मदन गोपाल उर्फ पप्पू आमघाट कोतवाली को धक्का मार दिया। जिससे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गये। आसपास के लोग उपचार के लिए तत्काल उन्हे जिला अस्पताल ले गये। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में वरिष्ठ लिपिक गौरीशंकर सिंह की मौत हो गयी।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर