बरेली/फतेहगंज पश्चिमी, दुनका। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र मे अनियंत्रित बाइक सवार ने स्कूटी मे टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार महिला घायल हो गई। जानकारी के मुताबिक चार मई को स्कूटी से अनीता अपने गांव अगरास से फतेहगंज पश्चिमी क्लीनिक जा रही थी। जैसे ही उसकी स्कूटी भिटौरा रोड पर स्थित सिंह धर्म कांटा के पास पहुंची तभी तेज गति से आ रही बाइक ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला का एक हाथ फैक्चर हो गया और स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद वहां भीड़ एकत्रित हो गई। तब बाइक चालक लड़के उसके पिता दामोदर निवासी धौराटांडा ने कहा कि हम आपका इलाज का सारा खर्च करेंगे और स्कूटी भी सही करा देंगे। कोई कानूनी कार्यवाही न करे। यह कह कर वह घर चले गये। घायल महिला ने अब उन्हें कई बार फोन किया तो उन्होंने इलाज कराने से मना कर दिया और कहा आपको जो करना है वह करे हमारा तुम कुछ नही कर सकते। अनीता ने थाने मे तहरीर देकर मोटरसाइकिल चालक के विरुद्ध कार्यबाही करने की तहरीर दी है। उधर दूसरी ओर थाना शाही क्षेत्र के गांव दुनका मे मोटरसाइकिल सवारों को कार ने टक्कर मार दी। कार चालक कार लेकर फरार हो गया। आपको बता दे कि थाना शाही क्षेत्र के गांव गनेशपुर निवासी सर्वेश शर्मा अपने पुत्र शिवम शर्मा के साथ दुनका में दवाई लेने जा रहे थे। दुनका मे घुसते ही मस्जिद के पास मोड़ पर अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार दोनो गिर गए और गंभीर घायल हो गए। ग्रामीणों ने उन्हे उठाया पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को एंबूलेंस से बरेली भेजा है।।
बरेली से कपिल यादव