वाराणसी- बड़ागाँव थाना क्षेत्र के बसनी स्वास्थय केंद्र के पास शुक्रवार को दोपहर तीन बजे जमालापुर से बाबतपुर आ रही तेज़ रफ़्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े रउफ की जान ले ली, और उसके चपेट में आने से तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये घटना के सन्दर्भ में बड़ागाँव पुलिस ने बताया कि दोपहर लगभग तीन बजे जमालापुर से बाबतपुर की तरफ खाली एक बस जा रही थी बस जैसे ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहूंची तभी एक तेज़ रफ़्तार आ रही बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर मुख्य रोड पर ही स्थित खड़े रउफ को रौंदते हुए वही पास में ही खड़े दो बच्चे अब्दुल बारह वर्ष व मो अली उर्फ गोलू उम्र लगभग दस वर्ष मो जमील पचपन वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए घायलों के सर में गम्भीर चोट आई है वही बस घटना के बाद सड़क के दूसरी तरफ खड़ी मालवाहक मैजिक से टकराकर वह खड़ी हो गयी और बस के चालक ने तुरन्त बस से उतरकर पास के ही एक मकान में घुस कर अपनी जान बचाई घटना की सूचना मिलते ही बड़ागाँव पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर ड्राइवर पप्पू सिंह नामक चालक को हिरासत में कर घायलों को पास के ही निजी हॉस्पिटल में भेज दिया और निजी हॉस्पिटल में घायलो का प्राथमिक उपचार कर गम्भीर रूप से घायल अब्दुल बारह वर्ष व मो जमील पचपन वर्ष को सर में गम्भीर चोट होने के कारण पुलिस ने उन्हें ट्रामा सेंटर भेजा दिया।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय