अनियंत्रित ट्रक के धक्के से टैक्टर सवार पिता पुत्र घायल

बडागाँव/वाराणसी-क्षेत्र के शेरवानीपुर गांव के सामने बाबतपुर कपसेठी मार्ग पर बुधवार को चार बजे अनियंत्रित ट्रक के धक्के से ट्रैक्टर सवार पिता पुत्र बुरी तरह घायल हो गए ।ग्रामीणों की सूचना पर इंस्पेक्टर बडागाँव मौके पर पहुंचे ।तब तक पिता की मौत हो गई थी।शव को थाने भेजवाकर गंभीर रूप से घायल पुत्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसनी भेजा गया जहाँ चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार कर ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संत रविदास नगर भदोही के चौरी थाना क्षेत्र के बरदहां निवासी ओमप्रकाश विश्वकर्मा (60 वर्ष) अपने पुत्र अखिलेश के साथ ट्रैक्टर में कम्प्रेशर मशीन लगाकर घर लौट रहे थे ।
शेरवानीपुर गांव के समीप कोई यांत्रिक खराबी आने पर सड़क के किनारे ट्रैक्टर खड़ा कर उसकी मरम्मत कर रहे थे इसी बीच बाबतपुर की तरफ से आ रही ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई टक्कर के तुरन्त बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला ।बडागांव पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है ।

रिपोर्ट-:मनीष मिश्रा बड़ागाँव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *