अधूरे पुल की जांच मे हादसे के लिए पीडब्ल्यूडी के पांच इंजीनियर जिम्मेदार, निलंबन की लटकी तलवार

बरेली। अधूरे पुल पर पहुंचने से रोकने के लिए सुरक्षात्मक उपाय न किए जाने के लिए लोक निर्माण विभाग बदायूं के अधिशासी अभियंता और दो सहायक और दो अवर अभियंताओं को प्राथमिक स्तर की विभागीय जांच मे जिम्मेदार माना गया है। पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता अजय कुमार ने अधीक्षण अभियंता केके सिंह से 24 घंटे में जांच पूरी कराई। जांच रिपोर्ट मंगलवार को शासन भेजी गई है। अब शासन स्तर से कार्रवाई होगी। निलंबन भी हो सकता है। मुख्य अभियंता की ओर से कराई गई जांच में प्राथमिक तौर पर अभियंताओं की लापरवाही सामने आई। इसके बाद मुख्य अभियंता अजय कुमार ने लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड बदायूं के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार, सहायक अभियंता मोहम्मद आरिफ व अभिषेक कुमार, अवर अभियंता अजय गंगवार और महाराज सिंह पर कार्रवाई की संस्तुति के साथ जांच रिपोर्ट प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग को लखनऊ भेज दी है। अगली कार्रवाई का निर्णय शासन स्तर से होगी। अप्रोच रोड बहने के बाद भी आवागमन बाधित करने के लिए प्रभावी अवरोधक न लगाए जाने के लिए अभियंताओं को जिम्मेदार माना गया गया है। वही दातागंज को फरीदपुर से जोड़ने के लिए रामगंगा नदी पर बने पुल की अप्रोच रोड 12 सितंबर 2023 को बह गई थी। तब से पुल हवा में लटका है। पुल पर अवागमन रोकने की जिम्मेदारी बदायूं स्थित लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड की थी। अभियंताओं को पुल के दोनों ओर अवरोधक लगवाने थे लेकिन अभियंताओं ने दातागंज की ओर एक पतली से दीवार बनाई जिसे कुछ शरारती तत्वों ने तोड़ दिया लेकिन क्षेत्रीय जेई, एई सोते रहे। प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार छविराम ने लोक निर्माण विभाग सहायक अभियंता मोहम्मद आरिफ व अभिषेक कुमार, अवर अभियंता अजय गंगवार और महाराज सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *