अधूरी परियोजनाओं को जल्द पूरा करने के डीएम के निर्देश

बरेली। कलेक्ट्रेट मे डीएम अविनाश सिंह की अध्यक्षता मे शनिवार को जिले में संचालित एक करोड़ से अधिक लागत के सीएमआईएस पोर्टल पर अंकित निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा मे पाया कि विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं की ओर से 1117 परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनमें से 346 परियोजनाएं पूर्ण की जा चुकी हैं और 772 अभी अधूरी हैं। डीएम ने अधूरी परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए और कहा कि जिन परियोजनाओं के लिए धन की कमी है। उनके लिए बजट की मांग की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, डीएसटीओ और विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि और विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। डीएम ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यों में तेजी लाने और गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। कहा कि निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण करने से न केवल विकास कार्यों में तेजी आएगी, बल्कि आम जनता को भी इसका लाभ मिलेगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *