मिर्जापुर- मामला मीरजापुर के मड़िहान तहसील का है। अधिवक्ता समिति मड़िहान ने बैठक किया उस
बैठक में लगभग सभी सम्मानित अधिवक्तागण रहे मौजूद ।सभी अधिवक्ताओं की बात बारी बारी से अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष रामदत्त सिंह ने सुनी लगभग सभी अधिवक्ताओ ने लगाए तहसीलदार पर गंभीर आरोप तहसीलदार द्वारा किये जा रहे न्यायालयीय कार्यो से पूर्णतया असन्तुष्टि जाहिर करते हुए न्यायालयीय कार्यो का नियमो व परिनियमो का अनुपालन नही किया जाना और बिना सुने मनमानी तरीके से आदेश पारित कर दिया जाता है जो शत प्रतिशत सही है और जिससे विधिक की अवमानना होती है, तथा वादकारियों को न्याय नही मिल पाता जिससे न्यायालयीय कार्यो को लेकर अधिवक्ताओ में रोष व्याप्त है और अधिवक्ता समिति की तरफ से कहा गया की अनिश्चित कालीन न्यायालय के कार्यो का बहिष्कार करेंगे जिसमे मौजूद वरिष्ट अधिवक्तागण रामदत्त सिंह ,संजय त्रिपाठी ,पप्पूलाल सिंह अरविंद दुबे अखिलेश दुबे,रामबली सिंह आदि रहे मौजूद
रिपोर्ट -बृजेन्द्र दुबे मिर्ज़ापुर