बाड़मेर/राजस्थान- अधिवक्ता संघ बाड़मेर के अधिवक्ताओ ने शुक्रवार को रैली निकालकर जिला कलेक्ट्रेट पर मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया l प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने एवं जोधपुर में हुई अधिवक्ता के साथ निर्मम हत्या के हत्यारों को सजा देने,परिवार को मुआवजा देने एवं सरकारी नौकरी देने की मांग की l अधिवक्ता गण पिछले 5 दिनों से लगातार न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर रहे हैं l
प्रवक्ता गौरव खत्री ने बताया कि अधिवक्ताओ को अपने न्यायिक कार्य करने के लिए सुरक्षा प्रदान की जाए l प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की l जिससे वकील निडरता से अपने मुंवकीलों की पैरवी कर सकें l
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष माधो सिंह चौधरी के नेतृत्व में जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा l अध्यक्ष माधो सिंह चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार अधिवक्ताओं की मांगे जल्दी पूरी नहीं की तो आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी l ज्ञापन के दौरान पूर्व अध्यक्ष धनराज जोशी तथा श्रवण चौधरी, राजेश विश्नोई, डूंगर सिंह मेहचा, दलपत सिंह सिसोदिया, दामोदर चौधरी , दुर्गाराम पूनिया, प्रताप सिंह राठौड़,रमेश गौड़ ,जितेंद्र खत्री, मोहन पुनर, लोकेश चौधरी,कुमार कौशल अम्बा लाल जोशी, बंसीलाल सोलंकी, कुंदन सिंह, खेताराम सेन, राजेंद्र आचार्य,हेमेंद्र सिंह भाटी, हरीश सोनी, नाथूराम प्रजापत अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
– राजस्थान से राजूचारण