नवाबगंज, बरेली। जर्जर सड़क निर्माण के लिए एक सामाजिक संस्था पिछले 6 दिनों से गांव में धरना प्रदर्शन कर रही है। धरना प्रदर्शन की सूचना तहसील प्रशासन को मिलने के बाद भी कोई अधिकारी उनकी बात सुनने धरना स्थल पर नहीं पहुंचा तो नाराज सामाजिक संस्था ने सोमवार को तहसील परिसर पहुंचकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जानकारी मिलने पर एसडीएम ने संस्था की प्रदेश अध्यक्ष को कार्रवाई का आश्वासन दिया तो उन्होंने धरना समाप्त कर दिया। मामला टांडा सादात गांव की सड़क बीते कई वर्षों से जर्जर पड़ी है। सड़क में गहरे गड्ढे होने से ये तालाब में तब्दील हो चुकी है। जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कत हो रही है। सामाजिक संस्था पैनी नजर पिछले छह दिन से ग्रामीणों के साथ गांव में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कर रही है। लेकिन तहसील का कोई भी अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचा तो संस्था की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता गंगवार ने तहसीलदार को पत्र देकर सोमवार से तहसील में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। इसके बाद भी तहसील का कोई अधिकारी धरना स्थल नहीं पहुंचा। इसके बाद संस्था की अध्यक्ष ने ग्रामीणों के साथ तहसील पहुंचकर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। एसडीएम वेदप्रकाश मिश्रा ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद उन्होंने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। इसमें वहीद अहमद,रामस्वरुप गंगवार, मुन्ने बक्श अंसारी, वीरेंद्र पाल गंगवार, अशोक कुमार गंगवार, अल्तमस अंसारी, अकरम, खेमकरन गंगवार आदि थे।।
बरेली से कपिल यादव