आजमगढ़- विकास भवन में शनिवार को खंड विकास अधिकारी व सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधन सहकारिता आर के द्विवेदी और कर्मचारियों के बीच तकरार के बाद हाथापाई की नौबत हो गई। किसी तरह बीच बचाव कर लोगों ने दोनों लोगों को छुड़ाया। अधिकारी के दुर्व्यवहार को लेकर कर्मचारी आक्रोशित हो गए और विकास भवन गेट पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। आला अफसरों के समझाने पर कर्मचारियों ने प्रदर्शन समाप्त किया। ग्राम पंचायत अधिकारी बलवंत कुमार व ग्राम विकास अधिकारी जयनाथ का कहना है कि उन्हें प्रशिक्षण के लिए पहले पंचायत रिसोर्स सेंटर बैठौली भेजा गया था। इसके बाद एआर कोआपरेटिव ने उन्हें निलंबित करने की संस्तुति करते हुए जिलास्तरीय अधिकारियों के यहां प्रेषित कर दिया। इस प्रकरण पर बातचीत के लिए शनिवार को समन्वय समिति के अध्यक्ष शांतिशरण ¨सह के साथ वह उनके कार्यालय में गए थे। इस दौरान वह गुस्से में आकर गालीगलौज देकर बाहर भगाने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अधिकारी व कर्मचारियों के बीच हाथापाई भी हुई। इससे आक्रोशित कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर एआर कोआपरेटिव को हटाए जाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में दुर्गा प्रसाद राय अनिल राय रमेश शुक्ल आदि शामिल थे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़