बरेली। शहर के गोल्डन ग्रीन पार्क के रहने वाले हिमांशु कुमार के साथ ठगी हुई। कुछ समय पहले उनके और उनकी पत्नी के खातों से लाखों रुपये गायब कर दिए गए। पुलिस केस हुआ तब रुपया होल्ड हो गया। पुलिस के निर्देश पर बैंक ने निकासी रोक दी। अदालत ने बैंक से कहा है कि रुपया जारी किया जाये हालांकि हिमांशु और उनके परिवार को बैंक के चक्कर लगाने पड़ रहे है। अदालत में वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद कुमार पम्मो व आदित्य प्रमोद ऋषभ ने हिमांशु की ओर से यह मामला दायर किया। कुछ माह पूर्व सीजीएम कोर्ट ने थाना प्रेमनगर की ओर से फ्रीज की गई करीब सवा बारह लाख रुपये की धनराशि को रिवर्स पेमेंट के माध्यम से दिलाने के आदेश दिए। जिस पर अभी तक अमल नही हो सका है। परेशान व्यक्ति बैंकों के चक्कर लगा रहा है, उसको लगातार यह कहा जा रहा है कि अकाउंट में रुपया नही है। हिमांशु के अधिवक्ता की ओर से बताया गया कि इस मामले में आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। मुकदमे के मुताबिक अज्ञात व्यक्तियों ने 13,23,407 रुपये ट्रांसफर कराकर ठगी की। विभिन्न खातों में रकम को पुलिस ने फ्रीज करा दिया। अदालत ने जब थाना प्रेमनगर से रिपोर्ट मांगी तब पुलिस की ओर से कहा गया कि करीब सवा बारह लाख रुपये अवमुक्त किए जा सकते हैं। इस रकम पर किसी की भी दावेदारी पेश नहीं की गई है। अदालत ने रिवर्स पेमेंट के आदेश दिए है। हालांकि अक्टूबर माह में हुए आदेश के बाद भी वादी को पूरी रकम नही मिल सकी है। जिसको लेकर आगे कार्रवाई की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव