अतुलनीय योगदान के लिए केंद्रीय मंत्री ने शिक्षिका रश्मि को किया सम्मानित

बरेली। शहर के भारत सेवा ट्रस्ट पर केंद्रीय मंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान व कोरोना काल में मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि देने पर शिक्षिका को सम्मानित किया। रविवार को बिथरी चैनपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय उड़ला जागीर की शिक्षिका रश्मि उपाध्याय को भारत सेवा ट्रस्ट पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। यह प्रशस्ति पत्र उनके शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान व कोरोना काल में मुख्यमंत्री राहत कोष में 80 हजार रुपये, स्काउटिंग के क्षेत्र में 10 हजार रुपये अपने व्यक्तिगत कोष से दान किए। रश्मि उपाध्याय ब्लॉक की गाइड कैप्टन होने के साथ उत्कृष्ट अध्यापिका भी है। अनेक बार उनको जिला स्तर पर भी सम्मानित किया गया है। इस मौके पर डाइट के पूर्व प्रवक्ता एवं रोटेरियन इंद्रदेव त्रिवेदी, अर्बन बैंक के निर्देशक प्रेम बाबू, उदयभान कटिया भी मौजूद रहे। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गंगवार ने संतोष गंगवार के इस कार्य की सराहना की और कहा की मंत्री द्वारा क्षेत्र के समाजसेवियों और प्रतिभाओं को हमेशा से ही सम्मानित कर अनुकरणीय कार्य करते रहे है। इस प्रकार के सम्मान से अन्य लोगों को प्रेरणा मिलती है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *