बरेली। नगर निगम की टीम ने सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए लगातार अभियान चला रही है। यह अलग बात है कि टीम के हटते अतिक्रमणकारी फिर सड़कों पर कब्जा कर लेते है। बटलर प्लाजा और कर्मचारी नगर समेत अन्य इलाकों में अतिक्रमण हटाने के दौरान टीम की दुकानदारों के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई। विरोध के बीच अतिक्रमण हटाकर और सड़कों पर सजा सामान जब्त कर अतिक्रमणकारियों से 55 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को देर शाम सुभाष नगर इलाके के बदायूं पुल से लेकर चुंगी तक रोड किनारे का अतिक्रमण हटाया था। इसके बाद सोमवार की सुबह टीम ने चुंगी से लेकर वाजपेयी डेरी तक अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। नगर निगम की टीम के जाते ही लोगों ने दोबारा अतिक्रमण कर लिया। इसके साथ ही कर्मचारी नगर, बटलर प्लाजा और जीआईसी इंटर कॉलेज के बाहर से अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया। इस दौरान कई स्थानों पर स्थानीय दुकानदारों और टीम के बीच नोकझोंक भी हुई। टीम ने सार्वजनिक स्थलों पर रखे टेबल, ठेले, रेहड़ियां और अन्य सामान जब्त कर लिया। नगर निगम की टीम ने बटलर प्लाजा के सामने सड़क किनारे लगे टीन शेड और ठेले हटाने शुरू किए तो कुछ दुकानदार बिगड़ गए और बहस करने लगे। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को संभालते हुए कार्रवाई को बिना रुके अभियान को पूरा कराया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. भानु प्रकाश ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से बदायूं रोड पर नाले के ऊपर से अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के साथ ही अतिक्रमण कारियों से 55 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। बुधवार को सुबह बदायूं पुल रोड से करगैना तक व्यापक रूप से अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव