बरेली/ मीरगंज- श्रीराम बैंकटहाल पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की प्रथम मसिक पुण्य तिथि पर काव्यांजलि कार्यक्रम हुआ। मुख्यअतिथि ने दीप प्रज्वलित कर अटल जी के चित्र पर माला अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया कवियों ने अटल जी की कविता सुना कर उन्हें याद किया और कवि देबेन्द्र शर्मा ,अरुण शर्मा ,सोनू जोगी,कुमार कौशल, गोपाल पाठक, भाभ्भीनी श्रदांजलि दी मुख्यअतिथि ने कवियों को अटल जी चित्र भेंट कर सम्मानित किया।
काव्यांजलि कार्यक्रम मेंमुख्यअतिथि केंद्रीय मंत्री सन्तोष गंगवार व मीरगंज विधायक डॉ डी सी वर्मा, उपजिलाधिकारी अधिकारी रोहित कुमार यादव,ज़िला पंचायत सदस्य मंजू कोरी ,पूर्व चेयरमैन योगेंद्र गुप्ता, लव गुप्ता, निरंजन युद्ववंसी,मुन्नू गंगवार,अजय सक्सेना ,चक्रवीर सिंह चौहान, ओमेंद्र सिंह चौहान, कन्हई लाल दीपक गोयल ,कैलाश शर्मा,आशीष अग्रवाल, आदि मौजूद रहे संचालन सोमपाल शर्मा ने किया।
– बरेली से सौरभ पाठक
अटल बिहारी जी की प्रथम मसिक पुण्य तिथि पर हुआ काव्यांजलि कार्यक्रम
