पूँछ(झांसी) नेशनल हाईवे पर बाइक सवार दंपति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दीl जिससे पति-पत्नी दोनों घायल हो गएl घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुन्नालाल निवासी ग्राम हिंगटा थाना कैलिया जिला जालौनl अपनी पत्नी को साथ लेकर इसकिल थाना एरच शादी समारोह में सम्मलित हो कर वापस लौट रहे थेl तभी पूँछ नेशनल हाइवे पर खनिज वेरियर के समीप एक अज्ञात वाहन ने सुजूकी गाड़ी क्रमांक यू पी 92 d 9116 में पीछे से जोर दार टक्कर मार दीl जिससे मोटरसाइकिल पर सवार मुन्नालाल व उसकी पत्नी कुसमा देवी दौनो गिर कर गंम्भीर रूप से घायल हो गएl जिन्हें 108 एम्बूलेंस से मोठ उपचार के लिए भेज गयाl घटना स्थल पर एसआई शुशील कुमार सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: दयाशंकर साहू