शाहजहांपुर – शाहजहाँपुर में उस समय कोहराम मच गया जब थाना कोतवाली जलालाबाद क्षेत्र में तीन बाइक सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए हैं मामला शाहजहाँपुर की तहसील व कोतवाली जलालाबाद क्षेत्र के गाँव मालूपुर की है । जहाँ आज सुबह एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पांच लोगों को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक चला रहे ग्राम सियूरा थाना जैतीपुर निबासी अशोक पुत्र रामपाल व उसकी मौसी ग्राम जिगनिया थाना जैतीपुर निवासी जयमाला पत्नी रोशन लाल व जयमाला की लड़की सुमन का 7 वर्षीय पुत्र अंकित की मौके पर मौत व इसी वाइक पर सवार जयमाला की लड़की सुमन पत्नी संजीव निवासी ग्राम चिकिटिया थाना मिर्जापुर और सुमन का तीन बर्ष का बेटा आयुष गम्भीर रूप से घायल हो गया है । मौके पर पहुँची जलालाबाद पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जलालाबाद पर शवों का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए शाहजहाँपुर भेज दिया गया है । वहीं घायल माँ बेटे को जिला अस्पताल रेफर किया वही इलाज के दौरान महिला की भी मौत हो गयी
अंकित कुमार शर्मा