शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां अज्ञात वाहन ने टेंपो में टक्कर मार दी। टेंपो चला रहे पिता और 2 बेटों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पत्नी और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल है घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना मदनापुर थाना क्षेत्र के कटरा जलालाबाद मार्ग की है। बताया जा रहा है कि बरेली के रहने वाले बनारसी उर्फ जितेंद्र का अपना निजी टेंपो था और वो उसे खुद चलाते थे। वो शाहजहांपुर के मदनापुर में अपने रिश्तेदारी में आए हुए थे जहां से वह देर रात अपने घर बरेली वापस जा रहे थे। तभी रास्ते में चंदोखा गांव के पास अज्ञात वाहन ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो मलिक बनारसी के दो बेटों सिद्धार्थ और बाबू ने मौके पर दम तोड़ दिया। जबकि टेंपो चालक पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल उसकी पत्नी रागिनी और बेटी अनन्या को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है और घटना के मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा