बिहार:छपरा जिला के नयागांव थाना अंतर्गत चतुरपुर पंचायत के कपुरचक गांव में, अज्ञात चोरों ने अजीत कुमार सिंह के घर में, घर की भेणडीलेटर तोड़कर घर मे प्रवेश कर, बन्द कमरा के ताला तोड़कर लाखो रुपये मूल्य के आभूषण तथा अटैची,पेटी का ताला तोड़कर चोरी का अंजाम दिया । अज्ञात चोरो ने चोरी की घटना को उस वक्त अंजाम दिया जिस समय अजीत कुमार के विधवा माता आशा देवी,भाई और बहन एक कार्यक्रम शादी समारोह मे एक सप्ताह पूर्व संबंधी के यहा गयी थी सही मौका पाकर चोरो ने गत देर रात्री मे यह घटना किया।इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक सप्ताह बाद जब आशा देवी अपने पुत्र और पुत्री के घर पहुंच कर दरवाजे खोल घर मे प्रवेश की तो सारा कमरा मे अटैची,पेटी खुला समान बिखरा पङा था आभूषण ,किमती साङी और सब समान गायब था यह देख कर घरवालों की होश उड़ गई आनन फानन में ग्रामीणों तथा घरवालो ने इस घटना की सूचना स्थानीय थाने को दिया जिसपर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
रिपोर्ट: गोपाल सहनी- छपरा।