अज्ञात कार ने दारोगा को रौंदा, हुई मौत, पुलिस महकमे मे शोक, दी श्रद्धांजलि

बरेली। नेशनल हाईवे बरेली नैनीताल पर सोमवार की देर रात भोजीपुरा थाने में तैनात दरोगा संजय सिंह ने एक कार को रोकने की कोशिश की। गाड़ी रुकी नही बल्कि दारोगा को रौंदते हुए निकल गई। आनन-फानन मे दारोगा के साथ तैनात पुलिसकर्मी उन्हें एसआरएमएस लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार करीब दस दिन पहले ही पुलिस लाइन से वह भोजीपुरा थाने भेजे गए थे। सोमवार की देर रात थाने मे वह रात्रि अफसर के रूप मे कार्यरत थे। हमराही व दो सिपाहियों के साथ वह एसआरएमएस व भोजीपुरा टोल प्लाजा के बीच खड़े थे। इसी दौरान गुजर रही बलेनो गाड़ी को हाथ देकर उन्होंने रोका। गाड़ी रुकी नही बल्कि उन्हें टक्कर मार दी। संजय सिंह गिर गए जिसके बाद कार चालक उन पर गाड़ी चलाते हुए भाग निकला। जिसके बाद उनकी मौत हो गई। संजय सिंह 1998 बैच के दारोगा है। वह बुलंदशहर के थाना सिकंदरा के हलिमपुर के रहने वाले है। दारोगा संजय सिंह की मौत की सूचना से परिवार मे जहां कोहराम मचा है तो वही पुलिस महकमे मे शोक की लहर है। पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस लाइन मे रखा गया। बरेली एडीजी जोन राजकुमार, एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण, एसपी ट्रैफिक, एसपी क्राइम, व सभी सीओ व पुलिस महकमें ने पुलिस लाइन पहुंचकर दारोगा संजय को श्रद्धांजलि अर्पित की। एडीजी राजकुमार ने बताया कि संजय सिंह 1998 बैच के बुलंदशहर निवासी थे। दारोगा संजय का देर रात सड़क दुर्घटना मे निधन हो गया। पुलिस महकमा उनके पूरे परिवार के साथ है और अपनी संवेदना व्यक्त करता है। जो भी आवश्यक कार्यवाही है। सभी पूरी की जाएंगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *