बरेली। लॉकडाउन के कारण अजमेर शरीफ में फंसे लोग सरकार और प्रशासन के सहयोग के बाद बरेली वापस आ गए हैं। सभी को 14 दिन के लिए होम कवारंटाइन किया गया है। शहर के मोहल्ला बानखाना के कुछ लोग लॉकडाउन से पहले अजमेर शरीफ को गए थे। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते सरकार ने इसी बीच पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी, तभी से ये अजमेर में फंस गए थे। अजमेर से वीडियो जारी करके इन जायरीनों ने सरकार से मदद मांगी थी। अजमेर दरगाह के सज्जादानशीन से दरगाह में फंसे इन जायरीनों के लिए बात की गई तभी से इन जायरीनों को बरेली वापस लाने के प्रयास किए जा रहे थे। यूपी और राजस्थान सरकार के तालमेल के बाद इन जायरीनों को बरेली वापस लाया जा सका। लॉकडाउन के चलते इन सभी जायरीनों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव