अमेठी जनपद में शाम लगभग 8:30 आई तेज आँधी व् बारिश के साथ पड़े ओलो ने बेजुबानो के आशियानों तक को उजाड़ कर फेंक दिया, आपको बता दें कल्पनाथ पासी(पूर्व प्रधान उड़वा) के यहाँ आयोजित शादी कार्यक्रम में लगे पंडालों को तेज आँधी और तूफान ने तिनको की तरह बिखेर दिया,फिरहाल किसी के हताहत होने की सूचना नही है ,बारिश के साथ ओलो ने अमेठी जनपद के गाँवो में भारी तबाही मचाई है, जिसकी वजह से सब कुछ तितर-बितर हो गया, बरसात के साथ पड़े ओलो ने किसानो की गर्मी की सब्जियों व फसलों को भी भारी नुकसान पंहुचाया है, अचानक आये इस आँधी तूफान और बरसात के साथ पड़े ओलो ने किसान को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है, आपको बताते चले कि रविवार शाम को अचानक अमेठी जनपद में तेज आँधी के साथ ओले पड़ने शुरू हो गये और क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया,ग्रामीण क्षेत्रों में तूफान का काफी असर रहा। जिले भर में सैकड़ों की संख्या में पेड़ धराशायी हो गए। घरों से टीन-टप्पर उड़ गए।शाम 8:30 पर अचानक बेहद तेज रफ्तार से धूल भरी आंधी की शुरुआत हुई। आननफानन में लोग खुद बचाने में जुट गए जिसको जहां जगह मिली, वहीं रुक गया।
सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी