बरेली। श्री अग्रवाल सभा कल्याण समिति के अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन के दूसरे दिन 35 जोड़ों के रिश्ते तय हुए। साथ ही समाज के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने विवाह योग्य युवक-युवतियों को शुभकामनाएं दी। राजश्री ग्रुप के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि परिचय सम्मेलन विवाह के लिए उपयुक्त सामाजिक मंच है। इससे पूर्व सम्मेलन का शुभारंभ कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, राजश्री ग्रुप के चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल ने माता महालक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अग्रवाल सभा के पदाधिकारी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन के अंतिम दिन 200 युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया। संरक्षक अजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन में 600 से अधिक विवाह योग्य युवक-युवतियों ने पंजीकरण कराया था। लगभग 35 रिश्तों में विवाह की सहमति बनी है। पदाधिकारियों ने वरिष्ठों को फूल माला अंगवस्त्र पहनाकर, स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस मौके पर विष्णु अग्रवाल सर्राफ, विष्णु शंकर गोयल, टीएन अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, शिव कुमार गोयल, गोपाल नारायण अग्रवाल, सुरेश कुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव