अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज का महासम्मेलन सम्पन्न

मुम्बई/राजस्थान| मुम्बई में आयोजित अखिल भारतीय स्तर पर राजपुरोहित समाज के अखिल राजपुरोहित युवा समृध्दि महासम्मेलन में भाग लेकर आये भाजपा विधि प्रकोष्ठ महाराष्ट्र के प्रभारी एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट हीरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि देश भर से करीब 10,000 दस हजार युवाओ ने इस सम्मेलन में भाग लेकर समाज की शैक्षणिक , आर्थिक , राजनैतिक समृद्धि का संकल्प लिया ।
महासम्मेलन को समाज के प्रबुद्ध वर्ग ने सम्बोधित किया जिसमें प्रमुख तौर पर महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री राज के पुरोहित, राजस्थान के डी.जी. पी दलपतसिंह दिनकर, भाजपा महाराष्ट्र प्रभारी हीरसिंह राजपुरोहित, आहोर विधायक शंकरसिंह वाघेला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चाड़वास, भंवरसिंह मादा, शिशुपालसिंह, राजेंद्र खंडप, गंगासिंह आईएएस इत्यादि ने संबोधित किया । महासम्मेलन के मुख्य सूत्रधार श्री प्रताप जैतपुरा, मनोज भाई दासपा, बाबूसिंह राजगुरु, नटवर भाई ने भी विचार व्यक्त किये । मलेशिया में गोल्ड मैडल दिलाने वाली चंद्रकांता राजपुरोहित बारवा को समाज रत्न पुरुस्कार दिया गया । महिला शक्ति के रूप में चंद्रकांता , गरिमा, लीला कँवर पार्वती इत्यादि ने संबोधित किया ।

पत्रकार दिनेश लूणिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *