बरेली- स्वतंत्र निर्देशक केंद्रीय भंडारण निगम एवं खाद्य वितरण विभाग भारत सरकार के श्री दिनेश दुबे का सारस्वत अभिनंदन अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा द्वारा मंडल महामंत्री अरुण शुक्ला के आवास पर किया गया।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा द्वारा सारस्वत अभिनंदन राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्र देव त्रिवेदी,राष्ट्रीय संरक्षक सी. एल. शर्मा, राष्ट्रीय बौद्धिक प्रमुख महेश चंद्र शर्मा, राष्ट्रीय सदस्य रुद्र भारद्वाज और परशुराम युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजयराज शर्मा द्वारा किया गया ।
इस अवसर श्री दिनेश दुबे को पगड़ी पहनाई गई उत्तरीय भेंट किया गया स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । अनेक पदाधिकारियों ने मालाओं से उनको भव्य स्वागत किया ।
इस अवसर पर दिनेश दुबे ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज सत्य के प्रति समर्पित रहता है, इसलिए हमेशा सत्य की विजय होती है । ब्राह्मण कभी लालची नहीं रहा । उसने हमेशा सारे समाज के कल्याण के लिए काम किया और मानवता के प्रति अपने को समर्पित किया। ब्राह्मण ने हमेशा देश के प्रति अपने को समर्पित किया और सारे समाज के मंगल की कामना की , इसलिए उसका सम्मान पूरी मानवता किया करती है । श्री दिनेश दुबे ने घोषणा की कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को वे पत्र लिखेंगे और पूरा प्रयास करेंगे कि भगवान परशुराम जी की सरकारी छुट्टी घोषित हो। उन्होंने रुद्रपुर में पुलिस प्रशासन द्वारा कल भगवान परशुराम जी की मूर्ति खंडित करने की निंदा की ।उन्होंने आज रात को ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात करने के लिए कहा । उन्होंने कहा कि रुद्रपुर में भगवान परशुराम जी की मूर्ति हर कीमत पर लगेगी ।
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्र देव त्रिवेदी ने परशुराम जयंती घोषित कराने का ज्ञापन दिनेश दुबे जी को सौंपा । आज के कार्यक्रम का प्रारंभ मां गायत्री की सामूहिक वंदना से हुआ। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक सीएल शर्मा ,राष्ट्रीय बौद्धिक प्रमुख महेश चंद शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रूद्र भारद्वाज, परशुराम युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय राज शर्मा, प्रदेश महामंत्री नितिन शर्मा , प्रदेश उपाध्यक्ष लवलेश पाठक, गोविंद प्रसाद मिश्रा, बलवेंद्र भारद्वाज , बरेली मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार उपाध्याय , मंडल महामंत्री अरुण कुमार शुक्ला , जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा , जिला महामंत्री पुनीत त्रिवेदी, कुमुद केशव पांडे, अनिल शुक्ला , राकेश शर्मा, विशाल शर्मा ,आर. पी . उपाध्याय, बी. के. तिवारी आदि पदाधिकारियों ने श्री दिनेश दुबे जी का भव्य स्वागत किया और उनसे आग्रह किया कि परशुराम जी की सरकारी छुट्टी शीघ्र घोषित कराएं ।
आज के कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री नितिन शर्मा ने किया और सभी का आभार मंडल के महामंत्री अरुण शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग महानगर अध्यक्ष विपिन शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष विशाल शर्मा ,दीपक शर्मा ,मेधा व्रत शास्त्री,नीरव शर्मा, विनोद शर्मा, जितेंद्र मिश्रा ,सर्वेश शर्मा राजेश शर्मा, सौरभ शर्मा आदि का रहा ।