बरेली- 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रेम नगर स्थित सीआई पार्क में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया गया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष धनंजय सक्सेना द्वारा जीवन को बचाने के लिए पौधे लगाने के साथ-साथ जल , वायु एवं मृदा को नुकसान पहुंचाने वाली सब गतिविधियों को बंद करना अति आवश्यक है तथा वर्तमान समय में तेजी से बढ़ते हुए औद्योगिकरण शहरीकरण व वाहनों में वृद्धि आदि से पर्यावरण दूषित हो रहा है अतः मनुष्य को आर्थिक उन्नति के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देना चाहिए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय नगर विधायक अरुण कुमार जी रहे विशिष्ट अतिथि यतेंद्र नागर सीओ साहब बरेली शीतांशु शर्मा इंस्पेक्टर प्रेम नगर बरेली रहे
कार्यक्रम के संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष भाई विशाल श्रीवास्तव के द्वारा करी गई कार्यक्रम में उपस्थित महिला जिलाध्यक्ष शालिनी भटनागर, आयुष सक्सेना, शिवम सक्सेना, पार्षद गौरव सक्सेना, नामित पार्षद उदित सक्सेना व सभी छोटे बड़े भाई मौजूद रहे।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण बचाओ का संदेश
