अक्टूबर माह की संकुल बैठक में बच्चों की नियमित उपस्थिति पर हुई चर्चा

त्योहारों के बाद अब बच्चों को नियमित रूप से स्कूल कैसे लाया जाए और किस प्रकार स्कूल द्वारा निपुण लक्ष्य की प्राप्ति की जाए इसको लेकर शिक्षकों ने आपस में किया संवाद

बरेली। अक्टूबर माह की संकुल बैठक में क्यारा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय चन्दपुर काजियान में जोगीठेर न्याय पंचायत के सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों के शिक्षकों ने इस बार बच्चों को स्कूल कैसे नियमित रूप से लाया जाए और विद्यालय में छात्र उपस्थिति को विभाग के निर्देशों के क्रम में कैसे बढ़ाया जाए इस विषय पर चर्चा की। इस अवसर पर एआरपी प्रियंका गुप्ता भी मौजूद रहीं, इस दौरान सभी शिक्षकों का मानना था कि यदि बच्चा नियमित स्कूल नही आयेगा तो निश्चित ही वह अपनी विषय वस्तु को समझने में नाकाम ही साबित होगा और विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में हम लोग विद्यालय को निपुण नही बना सकेंगे। इसलिए बच्चे का नियमित स्कूल आना ही सबसे अहम और महत्वपूर्ण लक्ष्य है, एक बार यदि बच्चा विद्यालय में नियमित हो जाता है तो हम उसे निपुण लक्ष्य ही नही बल्कि हर लक्ष्य की प्राप्ति करा सकते हैं। आपको बता दें कि परिषदीय विद्यालयों में प्रत्येक माह होने वाली इस संकुल बैठक का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को एक साझा मंच प्रदान कराना है, जहाँ वे आपस में मिलकर शिक्षा की गुणवत्ता को विभाग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों और एजेन्डों के क्रम में और अधिक बेहतर बनाने पर न्याय पंचायत स्तर के एक विद्यालय में एकत्र होकर विचार-विमर्श करते हैं। यह बैठकें विशेष रूप से निपुण भारत मिशन जैसे कार्यक्रमों को सफल बनाने में सहायक होती हैं। इस संकुल बैठक में न्याय पंचायत स्तर के सभी विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक न्याय पंचायत के किसी एक विद्यालय में एकत्र होते हैं और अपनी शिक्षण विधियों, शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचारों पर सभी से चर्चा करते हैं।शिक्षक अपने विद्यालयों में किए गए प्रयासों और चुनौतियों को भी साझा करते हैं। जिससे बच्चों की विद्यालय में शतप्रतिशत उपस्थिति और शिक्षण में भागीदारी सुनिश्चित हो सके। शुक्रवार को आयोजित प्राथमिक विद्यालय चन्दपुर काजियान की इस बैठक में मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक लाल बहादुर गंगवार (जोगीठेर), शशिवाला जौहरी (बहजुईया जागीर), मुकेश कुमार व दीप्ती सक्सेना (ठिरिया ठाकुरान), कल्पना शर्मा (चन्दपुर जोगियान) संकुल शिक्षक निशा पाल, नलिन रस्तोगी, दीपा गुप्ता, गीता यादव, सविता यादव, असमत जैहरा, नीलम सक्सेना, रेनू गंगवार, मोनिका अग्रवाल, रीना, रितु उपाध्याय, मीनू रस्तोगी, आदि शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक उपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय चन्दपुर काजियान की प्रधानाध्यापिका डॉ नीतू अग्रवाल ने बैठक में उपस्थित होने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *