कानपुर – विगत सप्ताह थाना रेल बाजार के अंतर्गत आजमगढ़ निवासी सुदर्शन यादव की 19 वर्षीय एमएससी की प्रथम वर्ष छात्रा की उसके साथियों द्वारा गला घोट कर की गई हत्या पर समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के अध्यक्ष डॉक्टर इमरान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज एसीपी कैंट से उनके ऑफिस में मुलाकात कर अंशिका यादव के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके जेल भेजने की मांग की है।
डॉक्टर इमरान में प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से एसीपी कैट को बताया कि अंशिका यादव सुबह डीएवी कालेज लैपटॉप लेने के लिए घर से कह कर गई थी तथा दो ट्यूशन पढ़ाने के बाद घर वापस आने के लिए कहा था परंतु देर रात घर न लौटने पर उसके माता-पिता अंशिका के फोन पर फोन किया तो किसी अजनबी ने कहा कि अंशिका सीओडी पुल के नीचे पड़ी है आनन फानन में घरवाले सीओडी पुल के नीचे पहुंचे तो अंशिका को लेकर काशीराम अस्पताल पहुंचे अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया इसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा जांच शुरू की गई परंतु पुलिस प्रशासन द्वारा अंशिका कि हत्यारों को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया और ना ही कोई कार्यवाही की इससे हत्यारों के हौसले बुलंद हैं और वह खुली हवा में घूम रहे हैं।
डॉक्टर इमरान ने आगे बताया कि कानपुर शहर की कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है अपराध चरम सीमा पर है दिनदहाड़े बहन बेटियों की हत्याएं व बलात्कार हो रहे हैं पुलिस की शह पर अपराधी खुलेआम वारदात को अंजाम देकर आराम से निकल जाते हैं और पुलिस एक भी घटना का खुलासा नहीं कर पा रही है पुलिस की लापरवाही के कारण मृतका अंशिका यादव के हत्यारे अभी तक पुलिस की पकड़ से बहुत दूर है।
एसीपी छावनी ने प्रतिनिधिमंडल की की बात को सुनकर जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी करके कड़ी कार्रवाई करके जेल भेजने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया।
प्रतिनिधिमंडल में सपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान के साथ बंटी यादव वरुण यादव शहीद खान अर्पित यादव निखिल यादव वसीम गाजी नफीस सलमान रज़ा सत्यम दुबे मोहसिन कुणाल यादव जय सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।