बड़ागॉव वाराणसी-डा० भीमराव रामजी अंबेडकर जयंती के अवसर आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागॉव के चिकित्सकों की टीम ने सी एम ओ डा० बी बी सिंह के नेतृत्व में बड़ागॉव के सीतापुर हरिजन बस्ती में आज दोपहर नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर बस्ती के १५७ लोगो को दवाईयां वितरित किया गया जिसमें ३४ व्यक्तियों का जांच भी किया गया ।
इस अवसर पर क्षेत्रिय विधायक डा० अवधेश सिंह ने कहा की उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के निर्देश पर गरीबों की सेवा करने के उद्देश्य से बस्ती में कैंप लगाकर जरूरत मंद लोगो की जांच कर उपचार और दवाईया दी गई । स्वास्थ्य शिविर में मुख्य रूप से क्षेत्राधिकारी बड़ागॉव शफीक अहमद खां ,प्रभारी चिकित्साधिकारी बड़ागॉव डा० आर के सिंह ,रितेश गुप्ता और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों सहित वरिष्ठ भाजपा नेता जेे पी दुबे ,हौशिला पांडेय सहित अन्य भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता गण मौजूद रहे ।
-मनीष मिश्रा बड़ागाँव