वाराणसी- भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के काशी क्षेत्र के मंत्री डा0 रमाशंकर शास्त्री ने कहा है कि अप्रैल माह में अंबेडकर जी के बारे में ग्रामीण क्षेत्र, शहरी क्षेत्र के साथ क्षेत्र के विद्यालय के छात्रों को उनके विचारों से परिचित कराने का कार्य किया जाएगा। गंगापुर इंटर कॉलेज गंगापुर में शिक्षक, छात्र समुदाय के बीच में शास्त्री ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर भारत को संविधान देकर एक बेहतर कार्य किया है।आपने कहा कि जन समुदाय, छात्र समुदाय को अंबेडकर जी से के विचारों से अवगत कराना अति आवश्यक है। कहा कि भारतीय जनता पार्टी अंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ा रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबेडकर जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बहुत ही सुंदर प्रयास किया है। उन्होंने समाज के लोगों से भी निवेदन किया कि लोग अंबेडकर के विचारों से अपने को जोड़ते हुए भारतीय संविधान में दिए गए दायित्व और कर्तव्यों से अवगत होते हुए एक श्रेष्ठ नागरिक बनने का कर्तव्य निभाने में सहयोगी बने। इस दौरान राममूर्ति यादव, रतन शंकर सिंह,अवधेश यादव, आनंद सिंह, प्रवीण सिंह आदि शिक्षक व छात्र भारी संख्या में उपस्थित थे।
रिपोर्ट राजकुमार गुप्ता वाराणसी