राजस्थान/बाड़मेर- ग्राम सेवा फ़ॉलोअप शिविरों के तहत गुरुवार को उपखण्ड क्षेत्र सेड़वा के गिरदावर वृत्त अरटी में शिविर आयोजित हुआ। उपखंड अधिकारी सेड़वा बद्रीनारायण विश्नोई ने बताया कि शिविर में अरटी, हाथला, मिठड़ी, एकल और साता ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने शिरकत की । एसडीओ विश्नोई ने शिविर में मौजूद अठारह विभागों द्वारा मौके पर संपादित गतिविधियों का निरीक्षण किया और शत प्रतिशत प्रगति दर्ज करने के निर्देश दिए।
शिविर को संबोधित करते हुए शिविर प्रभारी और उपखण्ड अधिकारी सेड़वा बद्रीनारायण विश्नोई ने केंद्र और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी ।उन्होंने उपखण्ड के सभी नागरिकों से इन शिविरों का लाभ लेने की अपील की । एसडीएम ने उपखंड क्षेत्र में सरकार के विकास रथ के भ्रमण कार्यक्रम के बारे में शिविर में मौजूद लोगों को अवगत करवाया।
उन्होंने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सरकार के विगत दो सालों के विकास कार्यों और उपलब्धियों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि सरकार ने इन 2 सालों में महिला,वृद्ध,युवा, बेरोजगार , श्रमिक,भूतपूर्व सैनिक, विधवा, किसान,पशुपालक, विद्यार्थी और दिव्यांग सहित सभी वर्गों के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए लगातार कार्य किए हैं ।एसडीओ ने आम जनता की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए मौके पर दो दर्जन खाता दुरुस्ती के आदेश कर प्रभावित पक्षकारों को शिविर का लाभ दिया।
शिविर में पशुपालन,चिकित्सा,ग्रामीण विकास, पंचायती राज, राजस्व, वन ,समाज कल्याण,जलदाय और बिजली विभाग के उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर लोगों को लाभान्वित किया।शिविर में एसडीएम ने चालू सरकारी रास्तों के राजस्व अभिलेख में दर्ज करने और जल जीवन मिशन के कार्यों के बारे में भी लोगों को जानकारी दी।
शिविर में उप तहसीलदार सेड़वा महेंद्रसिंह राजपुरोहित,विकास अधिकारी पंचायत समिति फागलिया अणदाराम, अतिरिक्त विकास अधिकारी प्रभुसिंह परिहार ,पटवारी लक्ष्मणकुमार सहित उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगण ,कार्मिक और सैकड़ों ग्रामीण भी मौजूद रहे ।
– राजस्थान से राजूचारण
