बिहार – अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत की जिला इकाई पश्चिम चंपारण के जिला अध्यक्षों श्रीमती सुरैय्या सहाब की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पश्चिम चंपारण में जिला कार्यकारिणी के सदस्य एवं प्रखंड अध्यक्षों के बीच बैठक आयोजित की गई जिसमें पूरे जिला से आए हुए हैं पीड़ितों के द्वारा दिए गए आवेदन पर विचार विमर्श किया गया। जिला के विभिन्न प्रखंडों से आए हुए लिखित आवेदन को जिला कार्यकारिणी के सदस्य एवं प्रखंड अध्यक्षों के समन्वय से इस पर विचार विमर्श किया गया तथा यह निर्णय लिया गया कि आए हुए आवेदनों पर जांच कमेटी बैठा कर जांच पदाधिकारी नियुक्त करो संबंधित आवेदनों पर स्थल निरीक्षण करने के पश्चात इसका जांच प्रतिवेदन 1 सप्ताह के अंदर जिला कार्यालय को जांच पदाधिकारी सम्मिलित करेंगे। संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के पास भेज दिया जाएगा जिससे आवेदकों को उनके संबंधित मामलों पर न्याय मिल सके। आज की बैठक में बैरिया प्रखंड नरकटियागंज प्रखंड बेतिया प्रखंड योगापट्टी प्रखंड से आए हुए आवेदनों पर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया गया तथा वस्तु स्थिति की जांच करने हेतु जांच पदाधिकारी नियुक्त कर संबंधित आवेदनों की जांच हेतु निर्देशित किया गया।
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत की जिला इकाई पश्चिम चंपारण के जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष श्रीमती सुरैया साहब की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य एवं प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित थे जिनमें ज्वाला कांत द्विवेदी रामचंद्र प्रसाद अविनाश ।कुमार अरुण देव दिनेश तिवारी मुश्ताक अहमद जिया उल हक विद्या देवी सुरेंद्र गुप्ता के अलावा सैयद शहाबुद्दीन अहमद उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्रीमती सुरैया साहब ने बताया कि जिला के कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रखंड अध्यक्ष अपनी अपनी जिम्मेदारियों को सही तरह निभाने का काम करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जिस क्षेत्र में भी मानवाधिकार का हनन होता हो वहां आप लोग खड़े होकर उसकी सुरक्षा के लिए उसके प्रति जवाबदेह होना होगा तभी जाकर सही मानव में मानवाधिकार के प्रति जागरुकता आएगी। सभा के समापन करने के समय जिला के सभी कार्यकारिणी के अध्यक्ष एवं प्रखंड अध्यक्षों ने यह संकल्प लिया के मानव के मानवाधिकार के हनन को बचाने के लिए अपने हर स्तर से काम करते रहेंगे। अध्यक्ष महोदय ने बैठक की अगली तारीख 26 अगस्त 2018 को तय की है। सभा के समापन पर सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट