बरेली। सोशल मीडिया पर एक युवक तमंचे के साथ फोटो वायरल हो गया। जिसको लेकर युवक का फोटो एक्स पर ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है। सोशल मीडिया पर एक युवक को तमंचे के साथ फोटो वायरल हो गया है। वायरल फोटो में में युवक कंधे पर भगवा गमछा डाले हुए है। उसकी कमर में तमंचा लगा दिखाई दे रहा है । तमंचे के साथ फोटो मे वह युवक विक्ट्री चिन्ह दिखा रहा है। युवक की एक्स पर शिकायत करने वाले नीरज पटेल ने पुलिस को फोटो ट्वीट कर युवक का नाम हिमांशु बताया है। आरोप है कि शहर का रहने वाला हिमांशु अवैध असलहा लगाकर बेखौफ घूमता है। कुछ दिनों पहले उसने सौ फुटा रोड पर अपने साथियों के साथ तमंचे से एक युवक पर फायर किया था। शिकायतकर्ता ने पुलिस से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव