झाँसी। जनपद में शराब के नए ठेके होने के साथ ही इनका विरोध भी शुरू हो गया है। पिछले वर्ष भांति इस बार भी महिलाओं ने शराब की दुकानों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पहले मां कर्मा बाई तिराहे पर हंगामा हुआ, अब आज नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित इलाहाबाद बैंक चौराहे पर आज महिलाओं ने अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने को लेकर हंगामा किया। महिलाओं ने दुकानदार से ही दुकान का सारा सामान दुकान से बाहर फिंकवा दिया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई, तब जाकर स्थिति सामान्य हुई।
नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित इलाहाबाद बैंक चौराहा के पास एक अंगे्रजी शराब की दुकान आवंटित की गई है। यह दुकान प्रतिदिन की भांति खुली थी। इसी दौरान दर्जनों की संख्या में महिलाएं एकत्र होकर वहां पहुंच गई और हंगामा करने लगी। उनकी मांग थी कि इस दुकान को यहां से हटाया जाए। यहां अराजक तत्व शराब पीने के बाद महिलाओं से अभद्रता करते हैं और छींटाकंशी करते हैं। महिलाओं ने जमकर प्रशासन व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। महिलाओं का दबाव इतना बड़ गया कि स्वयं दुकानदार को ही अपनी दुकान से सारा सामान निकाल कर बाहर रखना पड़ा। उधर, सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार समझा-बुझा कर मामला शांत कराया।
महिलाओं का कहना था कि नियमों को ताक पर रखकर जिला आबकारी अधिकारी ने इलाहाबाद बैंक चौराहे पर अंग्रेजी शराब की दुकान खुलवाई है। महिलाओं ने कहा कि इलाहाबाद बैंक चौराहे पर काफी संख्या में स्कूल और चर्च हैं। वहीं सौ मीटर की दूरी पर कैंट क्षेत्र भी लगा हुआ है। शाम के समय लड़कियां और महिलाएं घूमने के लिए निकलती हैं। महिलाओं ने कहा कि कुछ भी हो जाए वह घनी बस्ती में शराब की दुकान नहीं खुलने देंगी। महिलाओं ने कहा कि उनके बच्चे स्कूल से छूटने के बाद यहां से गुजरते हैं। जब वह लोगों को खुले आम शराब पीते देखेंगे तो उनके बुरा असर पड़ेगा। महिलाओं ने इस दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी इलाहाबाद बैंक चौराहे के पास दारू की दुकान खोले जाने के बाद महिलाओं ने जमकर विरोध किया था जिसके बाद उस दुकान को बंद कर दिया गया था।
-उदय नारायण ,झांसी