बरेली में अध्यक्ष डॉ. उज़्मा क़मर, उपाध्यक्ष निकेता चौधरी एवं महासचिव करिश्मा अग्निहोत्री की उपस्थिति बैठक हुई संपन्न
बरेली। नेशनल बिज़नेस चैंबर फॉर वूमेन, विमेंस इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एवम् इंडस्ट्री (डब्ल्यूआईसीसीआई) सरकार, संस्थानों, वैश्विक व्यापार और नेटवर्क के साथ अधिक से अधिक जुड़ाव के माध्यम से महिलाओं की उद्यमिता और व्यवसायों का निर्माण करता है और उन्हें बढ़ावा देता है। डब्ल्यूआईसीसीआई सभी क्षेत्रों में व्यापार, उद्योग और वाणिज्य में महिलाओं को मजबूती से प्रोत्साहित करने और सशक्त बनाने के उद्देश्य से सरकारी नीतियों, कानूनों और प्रोत्साहनों में मूलभूत बदलावों को सक्षम बनाता है। उसी कड़ी में (डब्ल्यूआईसीसीआई) ने उत्तर प्रदेश साइकोलाजिकल काउंसिल का गठन किया जिसमें डॉ उज़मा कमर को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उत्तर प्रदेश चैप्टर की पहली डब्ल्यूआईसीसीआई बैठक बरेली में यूपी काउंसिल ऑफ साइकोलॉजिकल वेल बीइंग डब्ल्यूआईसीसीआई की अध्यक्ष डॉ. उज़्मा क़मर, उपाध्यक्ष निकेता चौधरी और महासचिव करिश्मा अग्निहोत्री की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में जागरूकता के साथ संगठन के एजेंडे पर चर्चा की गई। कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से महिला सशक्तिकरण और महिलाओं को बेहतर मानसिक स्वास्थ्य के लिए दैनिक जीवन में आने वाली चुनौतियों को व्यक्त करने के लिए एक मंच और समर्थन देना बैठक का मुख्य उद्देश्य रहा। डॉ. उज्मा ने अधिक से अधिक महिलाओं को इससे जोड़ने और उनके सामने आने वाली कठिनाइयों को कम करने के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए निर्धारित कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया। डब्ल्यूआईसीसीआई की परिषद समिति में मनोवैज्ञानिक, शिक्षण, मीडिया, आईटी आदि विभिन्न पृष्ठभूमि वाले लोग शामिल हैं। समिति में नबीहा सिद्दीकी कार्यकारी सचिव और अपूर्व यादव जिला सचिव (शाजहाँपुर), ज़ेबा ज़मीर जिला सचिव (बदायूं) और संस्थापक सदस्य संस्कृति द्विवेदी, डॉली, मुस्कान, सादिया खुर्शीद, डॉ हलीमा खान, उमंग गुप्ता, अशरफ उन्नीसा, निधि अग्निहोत्री, फौजिया हाशमी, साक्षी साहू, प्रीति तोमर, आशना तलवार, आभा वालिया, वानिया इरशाद, तलत इसरार, श्रुती देशमुख, मुस्कान शर्मा आदि हैं।
– बरेली से आशीष जौहरी