सहारनपुर- गर्मी के माैसम में गांव कस्बाें से शिकायत लेकर जिला मुख्यालय पहुंचने वाले फरियादियाें के लिए सहारनपुर एसएसपी ने अपने दफ्तर के बाहर शीतल जल की व्यवस्था कराई है। यहां पहुंचने वाले फरियादियाें काे धूंप में ना खड़ा हाेना पड़े इसके उन्हाेंने बकायदा कपड़े का टैंट भी लगवाया है। यह अलग बात है कि एसएसपी कार्यालय के बाहर काफी बड़ा बरामदा है लेकिन कई बार यहां फरियादियाें और उनके साथ आने वाले लाेगाें की संख्या इतनी अधिक हाे जाती है कि लाेगाें काे बरामदे के बाहर तक खड़ा हाेना पड़ जाता है। गर्मी के माैसम में लाेगाें काे धूंप में ना खड़ा हाेना पड़े यही साेचकर एसएसपी ने यह कदम उठाया। सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार (पी) के इस कार्य की चाराे ओर तारीफ हाे रही है।
*मिट्टी मटकाें में रखा गया शीतल जल:-
गर्मी के माैसम में फ्रिज का ठंडा पानी नुकसान करता है और पानी अगर ठंडा ना हाे ताे प्यास नहीं बुझती लेकिन सहारनपुर* एसएसपी ने इसका भी ताेड़ निकाल लिया। अपने दफ्तर के बाहर मिट्टी के मटकाें में पानी रखवाया है ताकि पानी सामान्य रूप से ठंडा रहे और इसका काेई नुकसान भी लाेगाें काे ना हाे। पानी देर तक ठंडा रहे और लाेगाें काे भी पानी पीने के लिए धूंप में ना खड़ा हाेना पड़े इसके लिए बकायदा सफेद रंग के कपड़े का टैंट भी लगवाया गया है।
*महिला फरियादी काे देखकर आया विचार:-
इस बारे में जब एसएसपी दिनेश कुमार से बात की गई ताे उन्हाेंने बताया कि, गर्मी में दूर दराज के इलाकाें से महिलाएँ और बुजुर्ग भी शिकायत लेकर पहुंचते हैं। गांव देहात की महिलाओं के साथ बच्चे भी हाेते हैं। ऐसे में बच्चाें, बुजुर्गाें और महिलाओं काे धूंप में खड़ा हाेना ना पड़े और उन्हे आसानी से पानी मुहैया हाे जाए यही साेचकर पानी की व्यवस्था मिट्टी के घड़ाें में कराई गई है।
– सुनील चौधरी सहारनपुर