SOG टीम व पुलिस ने किया चोरी का खुलासा:तीन महिलाएं और एक पुरुष गिरफ्तार, चार लाख के गहने बरामद

हमीरपुर – कुरारा थाना क्षेत्र के जैनेंद्र कुमार पुत्र नारायण दास ज्वेलरी की दुकान में 3 महिला एवं दो पुरुष ग्राहक बनकर आए और दुकान से 5 लाख रूपये कीमत के सोने के जेवरात चोरी कर ले गए! जिस पर एसओजी टीम थाना कुरारा पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच कर तत्काल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया! जिनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया! पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि यह महिलाएं अच्छे परिवार से हैं लेकिन इनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया! गिरफ्तार अभियुक्तों में रूबी पत्नी अनीश कुमार राजपूत निवासी मुरादगंज थाना अजीतमल जनपद औरैया व मिथिलेश पत्नी टिल्लू निवासी राजपुरा थाना गोहंन जनपद जालौन, ज्योति पत्नी पंछी लाल निवासी गुलालपुर थाना बकेवर जनपद इटावा,मुन्ना पुत्र लाइवक्स निवासी बख़ौरा थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन, फरार अभियुक्त पूनम पत्नी बंटी निवासी हमीरपुरा थाना व जनपद जालौन, अवनीश पुत्र अज्ञात निवासी मुरादगंज थाना अजीतमल जनपद औरैया, टिल्लू पुत्र अज्ञात निवासी राजपुरा थाना गोहंन जनपद जालौन, उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 4 अदद बड़ा पेंडल डबल कुंदा पीली धातु, 16 अदद छोटा पेंडल सिंगल कुंदा पीली धातु,5 जोड़ी टॉप्स, 15 अदद मनचली, 5 जोड़ी कान की बाली, 4 अदद छोटी नथ, दो बड़ी नथ, तीन पेंडल, एक जोड़ी कान का छोटा झाला व 5895 रुपए नगद बरामद किये! गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी एसओजी विनोद कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक लाल लाल जी सरोज, कांस्टेबल मदन मोहन, अभिषेक कुमार, महिला कांस्टेबल पूनम यादव, कांस्टेबल कमलकांत एसओजी टीम आदि मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *