SIR: सिटी व कैंट की प्रगति देख हुए डीएम नाराज, कार्यवाही के निर्देश

बरेली। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने रविवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार मे सभी निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक कर एसआईआर कार्य की समीक्षा की। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि युद्ध स्तर पर बीएलओ से घर-घर मतदाताओं को फार्म वितरण कराएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। समीक्षा में पाया कि गणना प्रपत्र के विवरण में विधानसभा क्षेत्र बरेली सिटी, कैंट की प्रगति अत्यधिक धीमी चल रही है, जिस पर नाराजगी जताई और इसमें गति को शीघ्र बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि युद्ध स्तर पर बीएलओ की ओर से फार्म वितरण सुनिश्चित कराएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। बैठक में बीडीओ जगदीश कुमार, बीडीओ कौशल गुप्ता और बीईओ शशांक गुप्ता की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई और एडीएम वित्त एवं राजस्व को इनके खिलाफ दंडवत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जो बीएलओ व सुपरवाइजर लापरवाही करते हैं तो उनके खिलाफ संबंधित एसडीएम रिपोर्ट करें और कार्रवाई सुनिश्चित करें। बैठक में उन्होंने निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए कि आप लोग अपने-अपने फोन मे बीएलओ ऐप डाउनलोड करे। जिससे उनकी लगातार गतिविधि आप लोगों के पास आती रहे। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, एडीएम नगर सौरभ दुबे, एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर आदि एसडीएम उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *