कन्नौज-एसडीएम का आदेश भी नहीं मानती गुरसहायगंज पुलिस। दबंगो द्वारा अवैध कब्जे के विरोध में अब लोगों मे तनाव बढ़ता जा रहा है।
जानकारी के अनुसार ग्राम तिलकिया मे कुछ दवंगो ने मुख्य मार्ग पर चरनी नाली बनाकर अतिक्रमण कर लिया। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम छिबरामऊ से की। मामला जनहित का होने के कारण थाना ईचांर्ज गुरहायगज को तुरंत अतिक्रमण हटबाने के आदेश दिय गये।कई बार मौखिक रूप से फोन से भी कहा गया।परन्तु लगातार आदेश के बाबजूद दबंग कोतबाल के कान मे जूं तक नहीं रेंगी। जिस कारण ग्रामीणों की समस्या यथावत बनी है।मौके पर तनाव के बावजदू अभी तक दबंगों पर नहीं की गई कार्यबाही।
बताया जाता है कि
दबंगो ने बीच रास्ते पर किया अवैध अतिक्रमण कर रखा है और एसडीएम के आदेश के बावजूद नही हटा अबरोध जिससे निर्माण कार्य रुक गया। अब क्षेत्र में तनाव बढता जा रहा है।