वाराणसी-भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने बाईक की डिग्गी तोड़ कर बैग में रखा 70000/रुपये उड़ाया गया।
जानकारी के अनुसार वाराणसी के शिवाजी नगर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा के सामने से एक एल आई सी एजेंसी के एजेंट की बाईक का डिग्गी तोड़ कर उचक्को ने उसमें रक्खे बैग से 70.000 रूपया के साथ उसमें रक्खा सारे कागजात जिसमें की बीस आधार कार्ड साथ में एजेंट का आधार. पैन कार्ड सहित सभी सामान पार कर दिया।
मनमोहन तिवारी डीएलडब्ल्यू